सऊदी अरब में श्रद्धालुओं की बस और एक तेल टैंकर की टक्कर, चार की मौत
सऊदी अरब में उमरा करने गए श्रद्धालुओं की एक बस और एक तेल टैंकर की टक्कर हो गई जिससे बस में सवार चार ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए;
रियाद। सऊदी अरब में उमरा करने गए श्रद्धालुओं की एक बस और एक तेल टैंकर की टक्कर हो गई जिससे बस में सवार चार ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। सऊदी गजट ने रविवार को अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार को मक्का से 30 मील उत्तर में अल खलस नामक एक कस्बे के निकट यह दुर्घटना हुई।
सभी यात्री उमरा के तहत मक्का से मदीना जा रहे थे। उमरा को मुस्लिम समुदाय में हज के बाद दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक कार्य माना जाता है और इसके मुख्य अनुष्ठान मक्का स्थित पवित्र मस्जिद में काबा के इर्द-गिर्द होते हैं।
सऊदी अरब के लंदन स्थित दूतावास ने एक बयान में कहा कि वह ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सभी चार मृतकों और 12 घायलों के परिजनों को तत्काल वीजा देने के लिए काम कर रहा है।
बस में कुल 18 तीर्थयात्री थे। घायलों को मक्का स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत मोहम्मद बिन नवाफ ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब में शनिवार को एक बस दुर्घटना में मारे गए चारों ब्रिटिश तीर्थयात्रियों के परिजनों तथा घायलों के साथ मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
My sincere sympathies and thoughts are with the families of the four British pilgrims who tragically died in a coach crash in the Kingdom on Saturday and for the pilgrims who were injured.
.@SaudiEmbassyUK is working with @foreignoffice to issue emergency visas for the families of the deceased, and for the families of those who were injured. Our prayers are with these families at this tragic time.
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों तथा घायलों का हम सहयोग कर रहे हैं।"