केरल में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
केरल में त्रिशूर जिले के कोट्टानेलूर के पास मंगलवार को एक कार की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-15 03:08 GMT
त्रिशूर। केरल में त्रिशूर जिले के कोट्टानेलूर के पास मंगलवार को एक कार की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब तुम्बर अयप्पा मंदिर में एक उत्सव के बाद घर लौट रहे चार राहगीरों को एक कार ने टक्कर मार दी। संदेह जताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गयी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुब्रन (54), प्रजिथा (29), बालू (52) और विपिन (29) के रूप में की गयी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।