यूके से आई एयर इंडिया की उड़ान में चार यात्री कोरोना संक्रमित
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इनमे से चार को कोरोना संक्रमित पाया गया। सभी को यहां एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-23 07:49 GMT
अहमदाबाद। यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में कोरोना वाइरस के एक नए और तेज़ी से फैलने वाले प्रकार के उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) के कारण दुनिया भर में मची अफ़रातफ़री के बीच लंदन से आज यहां आयी एक उड़ान के चार यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।
आधिकारिक सूचना के अनुसार वन्दे भारत योजना के तहत यह आयी एयर इंडिया की विशेष उड़ान संख्या एआइ1172 से कुल 275 यात्री आए थे।
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इनमे से चार को कोरोना संक्रमित पाया गया। सभी को यहां एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की भी जांच की जाएगी कि उनमें कोरोना का यह नया विषाणु है अथवा नहीं।