उज्जैन में मिले चार कोरोना के नये मामले
मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना के चार नये मामले सामने आने के अब जिले में इनकी संख्या बढकर 863 हो गयी,;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-10 15:18 GMT
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना के चार नये मामले सामने आने के अब जिले में इनकी संख्या बढकर 863 हो गयी, जबकि इनमें से 780 मरीज अस्पताल से स्वस्थ घर पहुंच चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि जिले में 1161 सैम्पलो की जांच रिपोर्ट मिला और इनमें से चार कोरोना संक्रमित पाए गये। ये सभी उज्जैन शहर के है। वर्तमान में 21 कोरोना मरीजों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। इस वैश्विक महामारी से जिले में 71 लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक जिले में 27 हजार 629 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके है।