जमुई में विशेष छापेमारी अभियान में चार शराब तस्कर गिरफ्तार

बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2021-04-16 23:00 GMT

जमुई। बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि हरनी पंचायत के ताराटांड़, हल्दिया, अहराडीह, बिशनपुर, गोली, गरही गांव में बड़े पैमाने पर महुआ शराब की भट्टी संचालित कर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इन स्थानों से कई शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान चार शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ एक बाइक को भी जब्त किया गया है। साथ ही शराब बनाने का उपकरण तथा उस में प्रयुक्त होने वाले बर्तन को बरामद किया गया है।

श्री पासवान ने बताया कि इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News