मध्यप्रदेश :सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार की मौत

मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-05-04 12:22 GMT

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हाटपीपल्या थाना क्षेत्र के इंदौर नेमावट मार्ग पर ग्राम भमोरी फाटक के निकट कल एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने पर डंपर में जा घुसा।

इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार खातेगांव निवासी बृजेश उइके (26) उसकी पत्नी मनीषा (22) व साली मणी (16) के साथ ही पत्नी के पेट में पल रहा शिशु की मौत हो गई।

बताया गया है कि ये सभी मोटरसाइकिल पर सवार इंदौर से अपनी मां से मिलने के लिए गांव जा रहे थे। 

Tags:    

Similar News