मुजफ्फर में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु, 5 घायल
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मृत्यु हो गई और पांच घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 01:06 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मृत्यु हो गई और पांच घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने यहां बताया कि खतौली से बुढ़ाना जा रही एक जीप शाम करीब सात बजे रतनपुरी इलाके में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई । हादसे में जीप पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जिसमें दो की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ।