सीरिया में विद्रोहियों की गोलीबारी में चार की मौत, 14 लोग घायल

सीरिया के मध्य मासयाफ शहर में विद्रोहियों की गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए;

Update: 2019-04-07 17:44 GMT

दमिश्क। सीरिया के मध्य मासयाफ शहर में विद्रोहियों की गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और 14 अन्य घायल हुए हैं। संवाद समिति साना ने यह जानकारी दी है। 

संवाद समिति ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि यह गोलीबारी विद्रोहियों के गढ़ हामा और इदलिब प्रांत से की गई और इसमें मासयाफ के आवासीय ठिकानों को निशाना बनाया गया।

सीरियाई सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है और विद्रोहियों के ठिकानों पर जाेरदार गोलीबारी की ।
Full View

Tags:    

Similar News