अन्तरराज्यीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित कैलाशी नर्सिंग के सामने आपस में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे;

Update: 2018-12-15 14:27 GMT

मेरठ। शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को लूट की योजना बनाते हुए कैलाशी नसिंग होम के पास से गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित कैलाशी नर्सिंग के सामने आपस में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। कंकरखेड़ा एसओ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डाबका कट पर कुछ लुटेरे अस्लाह व लूट के वाहन लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। और जिनके पास दिल्ली व हरियाणा से लूटा हुआ माल भी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताये गए ठिकाने पर टीम के साथ घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों की तलाशी लेने पर लूटा हुआ माल तथा अवैध हथियार भी बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ धामू पुत्र राजपाल, जितेन्द्र उर्फ जीतू वाल्मिकी पुत्र प्रकाश, कपिल शर्मा पुत्र राकेश निवासी मेरठ व रोहित शर्मा पुत्र शिव कुमार निवासी शामली के रूप में हुई है। फिलहाल रोहित कंकरखेड़ा क्षेत्र के गणपति विहार कालोनी में किराए पर रह रहा था। पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज जा रहा है।
Full View

Tags:    

Similar News