अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

बिहार के वैशाली जिले में गोरौल थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2019-11-04 13:23 GMT

हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में गोरौल थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कई आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों को मुबारकपुर गांव में देखा गया है। इस सूचना के आधार पर कल देर रात की गई छापेमारी में हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार, रवि मिश्रा, धनंजय कुमार और राजा बाबू शामिल है। ये सभी इसी जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, छह कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को इन अपराधियों की हत्या और लूट समेत कई आपराधिक मामलों में लंबे समय से तलाश थी।

Full View

Tags:    

Similar News