वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में काम करने वाली चार कंपनियों और नौ जहाजों पर प्रतिबंध लगा : अमेरिका
अमेरिका ने वेनेजुएला तथा क्यूबा पर दबाव बनाने के लिए दोनों देशों की चार तेल कंपनियों और नौ जहाजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-13 13:15 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका ने वेनेजुएला तथा क्यूबा पर दबाव बनाने के लिए दोनों देशों की चार तेल कंपनियों और नौ जहाजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, “वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में काम करने वाली चार कंपनियों और नौ जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिनमें से कुछ के जरिये वेनेज़ुएला से क्यूबा तक तेल पहुंचाया जाता था।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआइदो का समर्थन कर रहा है और इसी तहत वह वेनेजुएला सरकार के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और कूटनीतिक दबाव की नीति अपना रहा है। ट्रम्प प्रशासन ने 23 जनवरी को गुआइदो को वेनेजुएला के ‘अंतरिम राष्ट्रपति’ के रूप में मान्यता दी थी।