हनुमानगढ़ में अवैध पोस्त के साथ दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में पंजाब के दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार;

Update: 2019-07-27 14:04 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में पंजाब के दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस उपनिरीक्षक सुरेन्द्र ने आज कहा कि कल देर शाम को हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के पास संदेह के आधार पर इन लोगों की तलाशी लेने पर 14 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में पंजाब के बठिंडा जिले में संगत मंडी थाना क्षेत्र के पक्का कलां गांव निवासी गुरुचरण सिंह (40), जसपाल सिंह (25), फरीदकोट जिले में जैतो मंडी थाना क्षेत्र के चखडवाला बाजा खान निवासी किरणदीप कौर (45) तथा मुक्तसर में जलालाबाद रोड पर गोविंद नगर बस्ती निवासी हरजीत कौर (27) शामिल हैं।

बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप से पोस्त लाना बताया गया है। पूछताछ से यह भी पता चला कि यह दोनों महिलाएं खुद पोस्त का सेवन नहीं करती लेकिन इनके पति करते हैं। अपने पतियों के लिए पोस्त लेने राजस्थान आई थीं।

Full View

 

Tags:    

Similar News