आईपीएल का सट्टा संचालित करते 4 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर पुलिस ने आज रात्रि आईपीएल का सट्टा चलाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2020-11-03 01:43 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर पुलिस ने आज रात्रि आईपीएल का सट्टा चलाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर खदान मोहल्ला स्थित एक मकान पर दबिश दी गई, जहां आईपीएल मैच के टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान सट्टा लगाया जा रहा था। मौके से एक लैपटॉप, एक टीवी तथा आधा दर्जन मोबाइल जप्त किए गए हैं। आरोपियों की पहचान तरुण यादव, पुष्पेंद्र चौहान, धीरज चौहान तथा मनोज यादव के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे ऑनलाइन सट्टे की राशि का पता चल सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News