अवैध वसूली करने वाले चार गिरफ्तार 

मुरादनगर सुराना गांव में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है........;

Update: 2017-06-21 11:23 GMT


गाजियाबाद। मुरादनगर सुराना गांव में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पुलिस ने अवैध वसूली कर रहे चार युवकों को दबोच लिया। जिला पंचायत सदस्य ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

बागपत रोड से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक चालक माल लेकर रावली रोड से होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जाते हैं। आरोप है कि पिछले काफी समय चार युवक जिला पंचायत की फर्जी रसीद से ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। एक ट्रक से 200 रुपए के हिसाब से वसूली कर रहे थे। मंगलवार शाम को जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने मौके पर पहुंचकर युवकों से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

इसके बाद विकास यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। इस बारे में थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News