एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर एटीएम मशीन का पेनल उखाड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है;
बिलासपुर। केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर एटीएम मशीन का पेनल उखाड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी तालापारा के रहने वाले हैं। आरोपियों से चोरी के कुछ और मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।
सिविल लाइन थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी शलभ सिन्हा आईपीएस ने बताया कि सोमवार की देर रात व्यापार विहार गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ मेें घुसकर दो युवक मशीन खोलकर रूपए निकालने के प्रयास में लगे हुए थे। जब पैसे नहीं निकले तो आरोपियों ने एटीएम के पेनल को उखाड़ने का प्रयास किया। पेनल उखड़ गया था लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
सुबह घटना की जानकारी केनरा बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर सिविल लाइन थाना प्रभारी नसर सिद्दीकी के अलावा स्पेशल टीम के सदस्य तत्काल घटनास्थल पहुंचे।
एटीएम बूथ में लगे सीसी कैमरे का फुटेज निकालवाए जहां दो आरोपियों की तस्वीर कैमरा में कैद हो गई थी। आईपीएस श्री सिन्हा ने बताया कि एक घंटे के अंदर आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि उनका नाम अभिषेक उर्फ गोलू आकाश बंजारे, रजा मोहम्मद और अजहर है वे लोग तालापारा के रहने वाले हैं। आईपीएस शलभ सिन्हा ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।