सेवर जेल में मोबाइल रखने के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में भरतपुर की सेवर जेल में मोबाईल रखने के मामले में पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया;

Update: 2021-08-09 01:34 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की सेवर जेल में मोबाईल रखने के मामले में पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवर केन्द्रीय कारागृह प्रहरी सन्नू ने शेरखान मेव निवासी विशम्बरा जिला मथुरा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ कारागृह वार्ड में मोबाईल एवं चार्जर को छुपा कर रखने का एक मामला थाना पंजीवद्व कराया था।

जांच के बाद पुलिस ने शेरखान निवासी विशम्बरा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, हारुन मेव निवासी शेरगढ जिला मथुरा, कृष्णा उर्फ कल्ला जाट निवासी हथैनी थाना चिकसाना एवं बंटी उर्फ जयसिंह निवासी हन्तरा थाना लखनपुर को गिरफतार कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News