बागपत के बिनौली इलाके में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनौली क्षेत्र में मंगलवार शाम हथियार बंद हमलावरों ने धनौरा सिल्वरनगर के पूर्व ग्राम प्रधान ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2019-08-21 00:57 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनौली क्षेत्र में मंगलवार शाम हथियार बंद हमलावरों ने धनौरा सिल्वरनगर के पूर्व ग्राम प्रधान ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजे धनौरा सिल्वरनगर निवासी करीब 60 वर्षीय ऋषिपाल गांव में ही किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह एक नाइ की दुकान के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से ऋषिपाल कर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उनहोंने बताया कि घटना के बाद हत्यारे फ़ायरिंग करते हुए फरार हो गए। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश के कारण यह हत्या की गई है। पुलिस हत्यारो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।