उन्नाव के पूर्व विधायक राधेलाल रावत बसपा से निष्कासि
उन्नाव के पूर्व विधायक राधेलाल रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-02 16:35 GMT
लखनऊ। उन्नाव के पूर्व विधायक राधेलाल रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक रावत के बारे में जिला यूनिट ने शिकायत की थी कि वे अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी क्रियाकलापों में एक अरसे से लिप्त है ।
पूर्व विधायक को इस बारे में नसीहत दी गयी थी लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया। पार्टी यूनिट द्वारा की शिकायत की जांच के सही पाये जाने के बाद रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।