विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी करेंगे शिरकत
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब विधानसभा के छह नवंबर को आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-01 16:31 GMT
चंडीगढ़ । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब विधानसभा के छह नवंबर को आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे ।
इस सत्र में शामिल होने के लिये उप राष्ट्रपति वैंकया नायडु ने भी सहमति जता दी है । इसके अलावा कई गणमान्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है । एक दिवसीय सत्र गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित होगा ।
इस सिलसिले में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने कल दिल्ली में डा0 सिंह से मुलाकात कर उन्हें एेतिहासिक प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष सत्र में शामिल होने का न्यौता दिया था जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया ।