तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का मनाया गया 95वां जन्मदिन

द्रविड़ मुनेत्र कषगम अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि का 95वां जन्मदिन आज यहां उनके गोपालपुरम स्थित आवास में मनाया गया;

Update: 2018-06-03 14:12 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि का 95वां जन्मदिन आज यहां उनके गोपालपुरम स्थित आवास में मनाया गया।

  

  

इस मौके पर करूणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और उनकी बेटी कनिमोझी ने उनसे घर जाकर आशीर्वाद लिया। उनके आवास के पास बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता अपने नेता से आशीर्वाद लेने को जुटे हुए थे।

उनके जन्मदिन के मौके पर द्रमुक कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया और विभिन्न बैठकें भी की।  करूणानिधि वृद्धावस्था की वजह से पिछले एक साल से आम लोगो के बीच नहीं आ पाए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करूणानिधि को जन्मदिन की बधाई दी। बनर्जी ने ट्वीट किया, “ मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता के लिए प्रार्थना करती हूं।”

Warmest birthday greetings to M Karunanidhi @kalaignar89 Ji. I pray for your good health and happiness

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 3, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News