पूर्व सांसद प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी का 76 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व राज्यसभा सांसद, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के चेयरमैन (एमेरिटस) और नवभारत समाचारपत्र समूह के प्रधान संपादक प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी का यहां निधन हो गया;

Update: 2018-11-16 11:26 GMT

भोपाल। पूर्व राज्यसभा सांसद, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के चेयरमैन (एमेरिटस) और नवभारत समाचारपत्र समूह के प्रधान संपादक प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी का यहां निधन हो गया। 

वे 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी श्रीमती बृज माहेश्वरी और पुत्र संदीप, संजीव और सुमित हैं। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और देर रात यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया। 

 माहेश्वरी लगभग चार दशक तक यूएनआई के निदेशक मंडल से जुड़े रहे और कई बार चेयरमैन का दायित्व भी संभाला। वे कई सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख भी थे। 

उनकी अंत्येष्टि आज अपरान्ह चार बजे यहां भदभदा विश्राम घाट पर की जाएगी। 

 

Tags:    

Similar News