बागपत के पूर्व विधायक के भाई की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
उत्तर प्रदेश में बागपत के पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी के भाई एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेन्द्र सोलंकी की दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत;
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी के भाई एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेन्द्र सोलंकी की दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई ।
आधिकारिक ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि बागपत के जीवाणा गुलियानसतेंदर सोलंकी और उसके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेन्द्र सोलंकी लगभग 20 साल पहले मेरठ में ढ़िकौली निवासी इंद्रपाल सिंह ढाका हत्याकाण्ड मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में आजीवन सजा काट रहे हैं।
हरेन्द्र के बड़े भाई बिजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि हरेन्द्र सोलंकी के सीने में तेज दर्द की शिकायत पर हुई जिन्हें तत्काल दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
जहाँ उपचार के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। अभी हाल में दोनों भाइयों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था।