जौनपुर में पूर्व मंत्री ने दिये पीएम केयर फंड में 25 लाख रूपये

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में 25 लाख रूपये का योगदान प्रदान किया;

Update: 2020-04-16 10:42 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में 25 लाख रूपये का योगदान प्रदान किया।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गौरैयाडीह निवासी श्री पाण्डेय 2007 से 2012 तक मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और प्रदेश सरकार में संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में मुम्बई स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 25 लाख रूपये बुधवार को जमा किये।

Full View

Tags:    

Similar News