कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन भाजपा मेें शामिल

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल नेता एवं कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी और उनकी सहयोगी वैशाखी बनर्जी को पार्टी में शामिल कर लिया

Update: 2019-08-15 01:37 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को तृणमूल नेता एवं कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी और उनकी सहयोगी वैशाखी बनर्जी को पार्टी में शामिल कर लिया। 

श्री चटर्जी और सुश्री बनर्जी ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण सिंह और मुकुल राय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। 

दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कभी सुश्री ममता बनर्जी के करीबी रहे श्री राय ने कहा,“श्री चटर्जी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को शहर में बड़ी सफलता हासिल होगी। पार्टी ना केवल कोलकाता नगर निगम का चुनाव जीतेगी बल्कि 2021 का विधानसभा चुनाव भी जीतेगी।” 

उन्होंने कहा,“हमारी जीत इतनी जोरदार होगी कि सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के रूप में भी मान्यता हासिल करने में विफल रहेगी।” 

संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाने वाले श्री सोवन चटर्जी को पिछले साल नवंबर में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में मंत्री और कोलकाता के मेयर पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

सुश्री वैशाखी बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के मिल्ली अल अमीन कॉलेज में शिक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वह तृणमूल कांग्रेस समर्थित सरकारी शिक्षकों के एक वर्ग की ओर से ‘उत्पीड़न’ की शिकार थीं। 

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटें जीतीं और इसके बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरीं।

राज्य में दो अन्य विपक्षी दल- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत वाम मोर्चा और कांग्रेस पार्टी - हाशिए पर चले गये हैं। अबतक तृणमूल के कुछ विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस और माकपा के भी एक-एक विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया है जिसके बाद पार्टी बंगाल में कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो चुकी है। 

Full View

Tags:    

Similar News