भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर पंचतत्व में हुए विलीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ आज शिवाजी पार्क के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया;
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ आज शिवाजी पार्क के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया।
वाडेकर के वर्ली स्थित घर में उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेट कर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। वाडेकर को श्रद्धांजलि देने वालों में सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, नीलेश कुलकर्णी और अन्य लोग शामिल थे। वाडेकर का लंबी बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया था।
वाडेकर वर्ष 1966 में भारतीय टीम में शामिल किये गये थे और 1971 में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। वाडेकर ने जब विदेशी धरती पर अपने खेल का जौहर दिखाया तब क्रिकेट टीम में उनका कद और बढ़ गया। वाडेकर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1971 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।