हिसार के पूर्व पार्षद जयबीर सिहाग भाजपा में शामिल
हरियाणा में हिसार के पूर्व पार्षद जयबीर सिहाग आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-20 20:04 GMT
हिसार । हरियाणा में हिसार के पूर्व पार्षद जयबीर सिहाग आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गये।
सिहाग ने भाजपा विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्षा रणबीर गंगवा की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। श्री गंगवा ने श्री सिहाग को उनके आवास पर पार्टी का पटका पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री गंगवा ने कहा कि श्री सिहाग की पत्नी दो बार पार्षद रह चुकी हैं। वह कर्मठ साथी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिये भाजपा बखूबी से अपना फर्ज अदा कर रही है। प्रवासी मजदूरों को भी रेलगाड़ियों के माध्यम से सरकार ने अपने खर्च पर घर भेजा है। इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) को लेकर उन्होंने कहा कि बिखराव होने के कारण लोगों का इस पार्टी से विश्वास उठ गया है।