जमुई में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-05 08:52 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने यहां बताया कि बटिया उत्पाद बेरियर के समीप एक कार से 13 कैरेट में रखी 145 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
श्री ठाकुर ने बताया कि कार में मिले कागजात के आधार पर पता चलता है कि शराब की खेप झारखंड के गिरिडीह से बेगूसराय ले जायी जा रही थी। मामले की जांच की जा रही है।