ओमवती कालेज में एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

कस्वा हसनपुर स्थित मां ओमवती कालेज में  एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का हिस्सा लिया।;

Update: 2017-03-31 12:59 GMT

होडल।  कस्वा हसनपुर स्थित मां ओमवती कालेज में  एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन कालेजों के सैंकडों छात्र छात्राअेां ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में हसनपुर थाना प्रभारी दलबीर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे।

मुख्यातिथि दलबीर सिंह व कालेज चेयरमैंन जय भगवान गोयल द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कालेज में आयोजित 800 मीटर दौड में नुंह कालेज के छात्र शब्बीर खान ने प्रथम, नईमखान द्वितिय व योगेश ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। 

Tags:    

Similar News