भारत और चीन के बीच गोलरहित रहा फुटबॉल मैच

भारत और चीन के बीच 21 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को यहां सोझोउ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेला गया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच गोल रहित रहा;

Update: 2018-10-14 01:06 GMT

सुझोउ। भारत और चीन के बीच 21 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को यहां सोझोउ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेला गया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच गोल रहित रहा। 

भारतीय खिलाड़ियों के मजबूत डिफेंस के आगे चीन को ड्रॉ के लिए मजबूर होना पड़ा। 

भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह गोलपोस्ट के आगे चट्टान की तरह खड़े रहे और मेजबान टीम के कई गोल होने से राेके। मैच के पहले हाॅफ के 13वें मिनट में भारत के प्रीतम कोटल ने गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। 

मैच के दूसरे हॉफ के दौरान चीन ने आक्रामक खेल दिखाया और भारतीय डिफेंस की बखूबी परीक्षा ली। इसके अलावा सुनील छेत्री भी अनिरुद्ध थापा की फ्री किक पर गोल करने का स्वर्णिम अवसर गंवा बैठे। 

लेकिन पूरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और इस तरह मैच ड्रा रहा। 

Full View

Tags:    

Similar News