फुटबॉल के दीवाने खेलेंगे आईपीएल

स्पेन के बार्सिलोना में फुटबाल के प्रति दीवानगी तो किसी से छुपी नहीं हैं, लेकिन कुछ ही वर्षों में यहां के युवा क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल की पिच पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं;

Update: 2017-04-12 12:33 GMT

नई दिल्ली। स्पेन के बार्सिलोना में फुटबाल के प्रति दीवानगी तो किसी से छुपी नहीं हैं, लेकिन कुछ ही वर्षों में यहां के युवा क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल की पिच पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि बार्सिलोना के युवा भारत में क्रिकेट के गुर सीखें, इसके लिए बार्सिलोना में भारतीय मूल के स्पेन में प्रथम सीनेटर रॉबर्ट मसीह नाहर अब ऐसे युवाओं के जूनियर व सीनियर ग्रुप की आवाजाही की योजना बना रहे हैं।

गुरदासपुर में जन्मे रॉबर्ट ने पहला कतलान क्रिकेट फेडरेशन बनाया और उसके बाद अब तक करीबन पांच दर्जन क्लब बन चुके हैं। यह क्लब स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेल रहे हैं, लेकिन इन युवाओं को आईपीएल के सफर में शामिल करने के लिए रॉबर्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अनौपचारिक दौरे पर भारत आए रॉबर्ट ने यहां फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट क्लब में बताया कि इंडियन कल्चर सेंटर की स्थापना के साथ वे भारतीयता की जड़े और मजबूत कर रहे हैं।

इटैलियन, अंग्रेजी, कतालियन, स्पैनिश, हिंदी और पंजाबी भाषा के जानकार रॉबर्ट ने भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार व प्रवासी भारतियों के लिए हाल में एक कतालियन भाषा की किताब का अनुवाद पंजाबी में किया है।

वर्ष 2012 में कतालोनिया की रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा और अब जब दिल्ली व बार्सिलोना की बात करते हैं तो वे मानते हैं कि सिर्फ खुश करने के लिए वाई फाई नहीं चलता। बार्सिलोना में निशुल्क वाई फाई है और वह लोगों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के लिए है।

दिल्ली के निगम चुनाव पर वे मानते हैं कि राजधानी में सड़कों, पार्कों के नीचे वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग बन सकती हैं तो वहीं मोहल्ला क्लीनिक तभी शतप्रतिशत सफल होंगे जब रोगी का पूरा ब्यौरा बड़े अस्पताल में सीधे चला जाए और रोगी को उसका लाभ मिले।

उन्होंने बताया कि जल्द ही वह दिल्ली नगर निगम व राज्य सरकार के साथ बातचीत शुरू कर खेल, संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए युवाओं, किशोरों व बच्चों के ग्रुप बार्सिलोना लेकर जाएंगे और वहां के बच्चों को भी भारत लेकर आएंगे।

Tags:    

Similar News