अवैध ईंट भटटों का मामला बना जिम्मेदार विभागों के बीच फुटबॉल, कब होगी कार्रवाई?
शंकरपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भटटों का मुद्दा देशबंधु ने प्रमुखता से उठाया है अभी हाल ही में प्रकाशित खबर के बाद जब विभिन्न जिम्मेदार विभागों से इस संबंध में कार्यवाही की जानकारी चाही गई तो यह विभाग एक दूसरे की तरफ मुंह उठाए देखते नजर आए;
By : देशबन्धु
Update: 2024-03-13 22:30 GMT
ग्वालियर: शंकरपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भटटों का मुद्दा देशबंधु ने प्रमुखता से उठाया है अभी हाल ही में प्रकाशित खबर के बाद जब विभिन्न जिम्मेदार विभागों से इस संबंध में कार्यवाही की जानकारी चाही गई तो यह विभाग एक दूसरे की तरफ मुंह उठाए देखते नजर आए। खुलेआम चल रहे ईंट भट्टों पर इस तरह का ढुलमुल रवैया साफ बताता है कि इन विभागों में कुछ लोगों ने हर चश्मा पहन रखा है जो इन्हें करवाई करने से रोक रहा है।
इस मामले में जब प्रदूषण अधिकारी ऋषिराज सेंगर से बात की तो उन्होंने कहा कि अवैध भट्टों पर हम कार्रवाई नहीं कर सकते हम बैध भक्तों पर कार्यवाही करते हैं अवैध बातों पर कार्यवाही करना खनिज वह नगर निगम विभाग का काम है।
अवैध ईंट भटटों के मामले में खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने गोलमोल जवाब देते हुए कह दिय की कार्रवाई करेंगे लेकिन कब करेंगे कैसे करेंगे इसका कोई विवरण नहीं दिया। इस गंभीर मुद्दे पर जब एसडीएम अतुल सिंह से बात की तो उन्होंने अभी हाल फिलहाल कार्यवाही का आश्वासन तो दिया है आपको बता दें कि शंकरपुर क्षेत्र में कई सारे ईंट भट्टे बिना किसी अनुमति के चल रहे हैं इन भट्टों पर बाल श्रमिक तक काम कर रहे हैं यह भत्ते जूता चप्पल फैक्ट्री से निकले रबर प्लास्टिक का उपयोग जलने के लिए कर रहे हैं यह भत्ते मुख्य सड़क के किनारे खुले आम संचालित हैं इसलिए प्रशासन और नगर निगम की जानकारी में इनका ना होना बड़ा सवाल खड़ा करता है।