कोरिया का अनुसरण करें भारत, पाकिस्तान : पाकिस्तानी मीडिया

पाकिस्तानी मीडिया ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को कोरियाई देशों का अनुसरण करते हुए अमन की राह अख्तियार करने की सलाह दी;

Update: 2018-04-30 01:46 GMT

इस्मालाबाद। पाकिस्तानी मीडिया ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को कोरियाई देशों का अनुसरण करते हुए अमन की राह अख्तियार करने की सलाह दी। पाकिस्तानी अखबार 'डेली टाइम्स' ने अपने संपादकीय में उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के कदमों की तारीफ करते हुए कहा कि सही मायने में पाकिस्तान और भारत के बीच अमनपसंदी के रिश्ते कोरिया के सवाल से कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। 

अखबार ने पूछा, "भारत और पाकिस्तान के मुखिया कब इस गतिरोध को दूर करने की दिशा में अपेक्षित परिपक्वता दिखाएंगे, जिसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में 70 साल से उदासी छायी है? ऐसा करना उनके अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय हित में है।"

हालांकि पाकिस्तान के दूसरे अखबार 'डॉन' के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव मूल रूप से दोनों कोरियाई देशों से अलग है, फिर दोनों देशों के लोग अमन के आकांक्षी हैं। 

अखबार ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के लोगों के सपने, आकांक्षाएं समान हैं। दोनों देशों में सांस्कृतिक समानताएं हैं और इस क्षेत्र में शांति और सामान्य माहौल बनाना सबसे आदर्श लक्ष्य है।"

अखबार ने 1999 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा को याद किया जिससे दोनों देशों के बीच अभूतपूर्व आशाएं व अपेक्षाएं पैदा हुई थीं। 

Full View

Tags:    

Similar News