चारा घोटाला मामला में 3 बजे आएगा फैसला
अरबों रूपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामला 64 ए/96 में आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह तीन बजे दिन में अपना फैसला सुनायेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-23 12:17 GMT
रांची। अरबों रूपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामला 64 ए/96 में आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह तीन बजे अपना फैसला सुनायेंगे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र आज अदालत में साढे दस बजे के आसपास उपस्थित हुए तो उन्हें बताया गया कि इस मामले में तीन बजे फैसला सुनाया जाएगा।
चारा घोटाले पर आज आ सकता है फैसला
इस मामले में प्रसाद समेत 22 लोगों पर मुकदमा चल रहा है। श्री मिश्र और लालू समेत सभी के खिलाफ तीन बजे फैसला आएगा। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला का यह मामला देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये से अधिक अवैध निकासी का है।