बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदा: भाजपा सांसद ने दिया राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा के लिए आज राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव (suspension of business) पेश किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-07-23 11:54 GMT
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा के लिए आज राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव (suspension of business) पेश किया गया है।
राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस बीजेपी के सांसद विनय सहस्त्रबुद्धेने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के मुद्दे को उठाने के लिए दिया है।
BJP MP VinaySahasrabuddhe gives notice for suspension of business in RajyaSabha today to take up the issue of flood and other natural calamities due to heavy rain in several parts of country. pic.twitter.com/Y7qfWPHzQx