धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

बौद्ध समाज दल्लीराजहरा द्वारा 61वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह डॉ. आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन पुराना बाजार में धूमधाम एवं हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया;

Update: 2017-10-16 15:42 GMT

दल्लीराजहरा। बौद्ध समाज दल्लीराजहरा द्वारा 61वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह डॉ. आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन पुराना बाजार में धूमधाम एवं हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया।

सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, संरक्षक जीएसएस खोबरागड़े, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती माया मे श्राम ने पंचशील एवं नीले ध्वज का ध्वजारोहण किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि राजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सचिव बद्रिश सुखदेवे, समाज सेवी श्रीमती शिरोमणी माथुर, मुस्लिम समाज के सदर नईमुद्दीन खान, छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष बीएल बौद्ध, महाप्रज्ञा बुद्ध बिहार के अध्यक्ष प्रमोद कावड़े, भारतीय बौद्ध के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कानड़े, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जेडी गजभिये, जीडी मेश्राम ने तथागत गौतम बुद्ध एवं बोधिसत्व डॉ. भीमराव आम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किये। साथ ही पूज्य भंत्ते मदन्त बुद्धरत्न महापरों कामटी द्वारा त्रिशरण पंचशील का पाठ किया गया। 

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आईओसी के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारत का संविधान लिखा। नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद ने कहा कि डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर ने शोष्ज्ञित पीड़ित समाज को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। स्वयं तकलीफों का सामना करकें समता समानता मूलक समाज की स्थापना की एवं शिक्षा के क्षेत्र में बाबा साहब का बड़ा योगदान है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल खोबरागड़े ने कहा कि बुद्ध का संदेश एवं डां. बाबा साहेब आम्बेडकर का बताया मार्ग सदैव इस देश को प्रेरणा देता रहेगा। साथ ही दलित शोषित समाज अपने महामानवों की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए देश के विकास में सहभागी होगा। कार्यक्रम का संचालन सुमेद काम्बले ने किया एवं आभार प्रदर्शन जीडी मेश्राम ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News