औरैया में पांच ट्रक लुटेरे गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में ट्रक को लूटपाट कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 15:54 GMT
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में ट्रक को लूटपाट कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लालता प्रसाद शुक्ला ने आज बताया कि एक जानकारी के आधार पर पुलिस गश्ती दल बिधूना बेला रोड पर बंथरा मोड़ के पास सुनील सिंह, रामू प्रबल प्रताप सिंह , दुष्यंत उर्फ टंटन और दीपू बाथम को बुधवार देर रात उस दौरान धर दबोचा जब वह ट्रक लूट कर भाग रहे थे।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूसों के अलावा दो दो मोटरसाइकिले भी बरामद की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों को जेल भेज दिया है।