दुकान से पांच हजार की चोरी

चोर जवाहर कॉलोनी निवासी नवनीत मुखीजा की दुकान डिंपल जनरल स्टोर से 5 हजार रुपए चोरी कर ले गए;

Update: 2017-06-26 12:57 GMT

फरीदाबाद। चोर जवाहर कॉलोनी निवासी नवनीत मुखीजा की दुकान डिंपल जनरल स्टोर से 5 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

दुकानदार ने 5 रुपयों के हार बनाए हुए थे। चोरी की यह घटना 24 जून की है। सारन थाना पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News