पांच उपनिरीक्षकों का तबादला

पुलिस विभाग में पांच उप निरीक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभावशील से स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना के आदेश एसएसपी अजय यादव के हस्ताक्षर से जारी हुआ है;

Update: 2021-01-17 03:17 GMT

रायपुर। पुलिस विभाग में पांच उप निरीक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभावशील से स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना के आदेश एसएसपी अजय यादव के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।

 सूची में ढालूदास माणिकपुरी थाना धरसींवा पु.स.के सिलतरा से रक्षित आरक्षी केंद्रए प्रियेश जॉन रक्षित आरक्षी केंद्र से पु.स.के  सिलतरा लल्ला सिंह रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना धरसींवा  जयप्रकाश नेताम रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना डीडीनगर और तापेश्वर नेताम रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना उरला में नवीन पदस्थापना की गई है।

13 आरक्षकों को सीसीटीएनएस कार्य के लिए नवीन पदस्थापना

राजधानी रायपुर के 13 आरक्षकों को सीसीटीएनएस कार्य के लिए थाना व नवीन थाना में पदस्थ किया गया है जिसमें 6 मलिा आरक्षक भी शामिल है। उक्त आदेश एसएसपी अजय यादव के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। माखन पैकरा मौदहापारा से मौदहापाराए, अरुण देवांगन कबीर नगर से कबीरनगर, रविकांत वर्मा आरंग से धरसींवा, मन्नी कुमारी शर्मा रक्षित केंद्र से टिकरापारा, प्रिती सिदार रक्षित केंद्र से राखी, नलिनी पांडेय रक्षित केंद्र से गुढिय़ारी, हर्षलता वर्मा रक्षित केंद्र से सरस्वती नगर, रितेश साहू तेलीबांधा से अमानाका, ओंकार चंद्रा आमानाका से तेलीबांधा, आदर्श शुक्ला खम्हारडीह से कोतवाली,रिसरत परवीन रक्षित केंद्र से महिला थाना तथा कंचन निमाड़े महिला थाना से रक्षित केंद्र स्थानांतरण निरस्त कर थाना मौदहापारा में नवीन पदस्थापना की गई है।

राज्य वित्त सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले

राज्य वित्त सेवा के तीन अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इस कड़ी में डिप्टी डायरेक्टर आलोक राय को पाठ्य पुस्तक निगम में वरिष्ठ प्रबंधक  वित्त  के पद पर पदस्थ किया गया है।

आदेश इस प्रकार है. रामकिशोर मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक वित्त  पापुनि को उपसंचालक संभागीय संयुक्त संचालक दफ्तर बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा आलोक राय उपसंचालक इन्द्रावती भवन को पापुनि में वरिष्ठ प्रबंधक वित और जी.आर देवांगन उपसंचालक बिलासपुर को वरिष्ठ लेखाधिकारी मुख्य अभियंता कार्यालय पीडब्ल्यूडी में पदस्थ किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News