एम्स की लिफ्ट गिरने से पांच लोग घायल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की इमारत में लगी एक लिफ्ट शनिवार को दूसरे तल से नीचे गिर गई।;

Update: 2018-03-03 14:37 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की इमारत में लगी एक लिफ्ट शनिवार को दूसरे तल से नीचे गिर गई।

घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि मेडिकल सपोर्ट ऑफिस में यह घटना पूर्वाह्न् करीब 11 बजे हुई। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। इसी बीच एम्स के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News