बंगलादेश में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

बंगलादेश के ढाका-बरिशाल राजमार्ग पर रविवार को एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद हुए सिलेंडर विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी

Update: 2020-03-02 01:48 GMT

ढाका। बंगलादेश के ढाका-बरिशाल राजमार्ग पर रविवार को एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद हुए सिलेंडर विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना रविवार को करीब दो बजकर 30 मिनट पर घटी। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं की जा सकी है।

भंगा राजमार्ग पुलिस स्टेशन के प्रमुख एमडी अताउर रहमान ने बताया, “वाहन दरअसल कुआकाता से ढाका की तरफ जा रहा जब चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी पेड़ में जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद वाहन के सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ जिससे वाहन में आग लग गयी।”

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोगों की भंगा उपजिला स्वास्थ्य काम्प्लेक्स में उपचार के दौरान मौत हुई।

Full View

Tags:    

Similar News