आंध्र प्रदेश में करंट लगने से 5 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम के चिंतापल्ली में रविवार शाम एक ऑटो के बिजली खंभा से टकराने के बाद करंट की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-06-03 00:12 GMT

विशाखानतनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम के चिंतापल्ली में रविवार शाम एक ऑटो के बिजली खंभा से टकराने के बाद करंट की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। 

चिंतापल्ली पुलिस के अनुसार 13 लोग चेवुकुरु के साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदकर चिंतापल्ली जा रहे थे , तभी रास्ते में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और भारी बारिश के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। 

अनियंत्रित वाहन सड़क के पास बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे उसमें सवार लोग करंट की चपेट में आ गये। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

झुलसे हुए लोगों को नरसिपतनम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन की हालत गंभीर है। 

मृतकों की पहचान वनचुसोभा चित्तिबू (55), वनचुसोभा गंगा राजू (37), लोटा बंजीबाबू (30), वनातक कृष्ण राव (25) और जामगुरु प्रसाद (20) के रूप में हुई।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और विशाखापतनम जिलाधिकारी एन भास्कर को झुलसे हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News