सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने कई वारदातों में शामिल रहे पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 14:44 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने कई वारदातों में शामिल रहे पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने आज यहां बताया कि कल शाम जिले के कूकानार और तोंगपाल थाना से पुलिस का संयुक्त बल गश्त के लिए निकला था।
इसी दौरान जंगल में कुछ संदेहास्पद लोग पुलिसबल को देखकर भागने लगे।
पुलिसकर्मियों ने पीछा कर धुरनार निवासी रमेश नाग, लखापाल निवासी माड़वी कोसा और कवासी भीमा के साथ साथ कुंजामी हांदा एवं हिंगा मडक़ाम को पकड़ लिया।
श्री मीणा ने बताया कि पकड़े गए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।