मेघालय लौटे पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली और हरियाणा से मेघालय लौटे पांच लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या सात हो गयी;

Update: 2020-05-27 11:32 GMT

शिलांग। दिल्ली और हरियाणा से मेघालय लौटे पांच लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या सात हो गयी है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार्र ने यूनीवार्ता को बताया कि दिल्ली और हरियाणा से 101 लोग सोमवार को मेघालय लौटे। इनमें तीन महिलाओं सहित पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

सभी पांच संक्रमित व्यक्तियों की हालत स्थिर हैं। वे वर्तमान में कोरोना केयर सेंटर में हैं और उन्हें शिलांग सिविल अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार तड़के ट्वीट कर बताया कि ये सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं।
इन मामलों का पता लगाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गयी है जिनमें से 12 स्वस्थ हो गये हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News