अमरोहा में पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2020-04-22 10:16 GMT
अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मेघ सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में गत 16 तथा 17 अप्रैल को 37 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 18 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जॉच रिपोर्ट मंगलवार रात मिली थी।
उन्होंने बताया कि अभी 14 लोगों की जांच रिपोर्ट नही मिली है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी संक्रमित जोया क्षेत्र के तब्लीगी जमात या फिर उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं।