महाराष्ट्र में पांच और कोरोना मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों में इसके 881 नये मामले सामने आए तथा पांच मरीज की मौत हो गई;

Update: 2022-09-15 10:41 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों में इसके 881 नये मामले सामने आए तथा पांच मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संकमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 81,12,857 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों संख्या 1,48,298 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 963 मरीज स्वस्थ हुए , जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 79,59,133 हो गयी है। राज्य की रिकवरी दर 98.08 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

राज्य में अभी 5426 सक्रिय मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News