वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी कारें बरामद

मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने अन्तर्राजीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक दर्जन लग्जरी कारें बरामद की हैं;

Update: 2017-08-09 15:13 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने अन्तर्राजीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक दर्जन लग्जरी कारें बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज बताया कि वाहन चोर मध्यप्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों हरियाणा, दिल्ली, विहार, झारखंड और उत्तराखंड से लग्जरी कार चुराते थे। फिर उन्हें भोले भाले लोगों को बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि चोरों में मुरैना के मुलायम सिंह गुर्जर, राजेंद्र थापक मुरार, सुनील शर्मा मुरैना, साजिद अली प्रतापगढ़ (यूपी ) और राहुल जादोंन मुरैना को धर दबोचा गया।

पुलिस ने उनके बताए गए स्थानों से करीब एक दर्जन चोरी की लगजरीं कार बरामद की हैं।
पुलिस गिरोह से अभी कड़ी पूछताछ कर रही है। गिरोह से और चोरी के वाहन मिलने की संभावना है।

Tags:    

Similar News