फ्लैट के नाम पर दंपति से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी
सेक्टर-66 मामूरा में फ्लैट के नाम पर दंपति से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया;
नोएडा। सेक्टर-66 मामूरा में फ्लैट के नाम पर दंपति से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया। दंपति का आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर प्रॉपट्री डीलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
दंपति की शिकायत पर कोतवाली फेज-3 पुलिस ने प्रॅापट्री डीलर को हिरासत में लिया है। मूलरूप से वाराणसी निवासी लोकेश मिश्रा परिवार के साथ सेक्टर-93 में रहते हैं। वह ग्रेटर नोएडा स्थित एक ऑटो मोबाइल कंपनी में इंजीनियर हैं।
उन्होंने बताया कि मई 2014 में वह और उनकी पत्नी अलका ने फ्लैट खरीदने के लिए सेक्टर-66 मामूरा निवासी विकास से संपर्क किया। विकास ने उन्हें मामूरा में एक वन बीएचके का एक निर्माणाधीन फ्लैट दिखाया।
लोकेश ने बताया कि विकास ने उन्हें एक साल में पजेशन दिए जाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने विकास को पांच लाख रुपए दे दिए। लोकेश का आरोप है कि मार्च 2015 में उन्हें पता चला कि जो फ्लैट विकास ने उन्हें दिखाया है वह किसी ओर का है। जब उन्होंने विकास से बात की तो उसने कहा कि कोई बात नहीं दूसरा फ्लैट दिखा देंगे। ऐसा होने पर उन्होंने विकास से अपने पांच लाख रुपए वापस मांगे। आरोप है कि विकास ने लोकेश और उनकी पत्नी अलका को जान से मारने की धमकी दी।
लोकेश का आरोप है कि इसके बाद से विकास ऑफिस बंद कर फरार हो गया था। शनिवार को एक परिचित के जरिए उसे पता चला कि विकास मामूरा आया है। तभी वह मामूरा पहुंचे और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में एसएचओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि दम्पति की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।