बिहार: दुकानों में आग लगने में पांच लाख की संपत्ति खाक
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-02 12:37 GMT
नवादा। बिहार में नवादा जिले के हिसुआ थाना के दोना गांव में आग लगने से पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दोना गांव स्थित एक दुकान पर कल रात रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी।
देखते हीं देखते आग ने आसपास के दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।