महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक टेम्पो की जीप से टक्कर हो गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 16:07 GMT
नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक टेम्पो की जीप से टक्कर हो गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि नांदेड़-लातूर मार्ग पर कल एक जीप और टेम्पो की टक्कर हो गयी।
जीप नांदेड़ से सोनखेद की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से एक टेम्पो ने उसमें टक्कर मार दी।
इसमें घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मचिंद्र माधव नागरगोजे(10), मुद्रिकाबाई दत्ता नागरगोजे (60) तथा चालक निवरुति तुकाराम वाघमारे (50) के रूप में हुई है।
चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें शिवकांताबाई दत्ता केंद्रे (35) तथा भीमराव ज्ञानोजी वाग (50) की ईलाज के दौरान मौत हो गयी।