सड़क हादसे में 5 की मौत

गुजरात में नवसारी जिले के गणदेवी क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई

Update: 2019-06-06 01:34 GMT

नवसारी। गुजरात में नवसारी जिले के गणदेवी क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सूरत-मुंबई राजमार्ग-8 पर सूरत की ओर जा रही कार आज शाम अचानक एक एक टेम्पो से जा टकराई, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

मृतको की पहचान मित वी. पटेल, जतन एम. पटेल, वैभव पटेल, जय बी. प्रजापति और हेत वी. पटेल के रूप में हुयी है। 

Full View

Tags:    

Similar News